Toyota Glanza 2022 हुई लॉन्च: जानें टोयोटा ग्लैंजा के हर वैरिएंट के फीचर्स और कीमतों के बारे में

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (1 vote)

2022 Toyota Glanza Hatchback Launched in India

Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने अपनी न्यू जेनरेशन Glanza (ग्लैंजा) लॉन्च कर दी है। नई Toyota Glanza प्रीमियम हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि इन कीमतों को बाद में बढ़ाया जा सकता है। नई Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) पर बेस्ड ग्लैंजा को चार अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन – E, S, G और V में उतारा गया है। Toyota Glanza 2022 का मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Volkswagen Polo और Honda Jazz (होंडा जैज) जैसी कारों को टक्कर देगी।

बुकिंग

  • ग्राहक 11,000 रुपये की राशि देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।
  • कंपनी की वेबसाइट या किसी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर बुकिंग की जा सकती है।

Toyota Glanza E वैरिएंट

  • Toyota Glanza E प्रीमियम हैचबैक का बेस वैरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है।
  • Glanza E सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
  • इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, फुल व्हील कैप के साथ 15 इंच के स्टील व्हील, हैलोजन लैंप, एलईडी टेललाइट्स, ब्लैक ओआरवीएम और डोर हैंडल मिलता है।
  • इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल-टोन थीम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मोनोक्रोम TFT डिस्प्ले, मैनुअल ORVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड-सेंसिंग, डोर लॉक, इंजन इमोबिलाइजर, फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, आइसोफिक्स एंकरेज और चाइल्ड-प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Glanza S

  • Toyota Glanza S को बेस मॉडल से ऊपर का वैरिएंट है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल वैरिएंट के लिए 7.29 लाख रुपये और AMT वैरिएंट के लिए 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • Glanza S, E वैरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स के अलावा इसमें चार डोर-माउंटेड स्पीकर मिलते हैं।
  • इसके अलावा Glanza S में बाकी फीचर्स Glanza E जैसे हैं।
ALSO READ  Top 5 Affordable SUVs in India with 6 Airbags: Ensuring Safety Without Compromise

Toyota Glanza G

  • Toyota Glanza G मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है।
  • Glanza G MT और AMT वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8.24 लाख रुपये और 8.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, ORVMs इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, रियर वाइपर, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, क्रोम डोर हैंडल, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ काले रंग के पिलर्स मिलते हैं।
  • इंटीरियर की बात करें, तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो ट्वीटर, टोयोटा आई-कनेक्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल बटन, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट मिलता है।
  • सेफ्टी फीचर्स में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी) और एएमटी मॉडल के लिए हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Toyota Glanza V वैरिएंट

  • Toyota Glanza V टॉप-एंड मॉडल है और यह मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है।
  • मैनुअल और एएमटी वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 9.19 लाख रुपये और 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • Glanza V में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, यूवी प्रोटेक्टेड ग्लास मिलते हैं।
  • इसमें 22.86 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम प्रीमियम आर्कमिस साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version