2022 Tata Altroz DCA Automatic: Tata Motors ने 8.09 लाख रुपये में लॉन्च की नई ऑटोमैटिक अल्ट्रोज, पूरा किया ग्राहकों का सपना

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (2 votes)

2022 Tata Altroz DCA Automatic: Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने नई 2022 Tata Altroz (अल्ट्रोज) को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ उतारा है। पहली बार अल्ट्रोज में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है। इसे 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है और यह टॉप वैरिएंट के लिए 9.89 लाख रुपये तक जाती है। 2022 Tata Altroz का ऑटोमैटिक वैरिएंट छह ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। 2022 Tata Altroz में डीसीटी का फीचर 1.2 लीटर रेवोट्रन इंजन के साथ पेश किया गया है। टाटा मोटर्स के ग्राहक मैनुअल के बाद एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मांग कर रहे थे और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने डीसीए के रूप में ऑटोमेटिक का विकल्प ला दिया है जो कि सामान्य डीसीटी गियरबॉक्स से अलग है।

2022 Tata Altroz DCA Automatic Price list
2022 Tata Altroz DCA Automatic Price list

2022 Tata Altroz DCA वैरिएंट और एक्स-शोरूम कीमत

Altroz DCA Price
XTA ₹8,59,900
XMA+ ₹8,09,900
XZA ₹9,09,900
XZA (O) ₹9,21,900
XZA+ ₹9,59,900
XTA Dark ₹9,05,900
XZA+ Dark ₹9,89,900

2022 Tata Altroz DCA के फायदे

  • नई अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
  • टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह लॉन्चिंग के तुरंत बाद कार की डिलीवरी शुरू कर देगी।
  • गियरबॉक्स को और भी बेहतर करने के लिए इसमें शिफ्ट बाई वायर तकनीक दी गयी है जिससे ड्राइव के दौरान जर्क नहीं लगता है।
  • यह पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक शिफ्टिंग है और किसी मेकैनिकल लिंकेज का काम नहीं होता है, इसके साथ ही यह 250 मिली सेकंड में एक बार शिफ्ट हो जाती है।
  • इसमें वेट क्लच, एक्टिव कूलिंग तकनीक के साथ, मशीन लर्निंग, ऑटो पार्क लॉक, सेल्फ हीलिंग तकनीक दी गयी है।
ALSO READ  Waiting Period On Cars: इन कारों पर एक साल का वेटिंग पीरियड, फिर भी लोग खूब रहे हैं बुकिंग

2022 Tata Altroz DCA इंजन

  • 2022 Tata Altroz DCA को 1.2 लीटर रेवोट्रन इंजन के साथ लाया गया है, यह इंजन 109 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।
  • इसके डिजाइन मे कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें डीसीए बेजिंग दी गयी है।
  • इसके केबिन में डोर, आर्मरेस्ट पर फैब्रिक फिनिशिंग दी गयी है, इसके साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले व टाटा का आईआरए दिया गया है।

2022 Tata Altroz DCA फीचर्स

  • नई अल्ट्रोज में हर्मन साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलाइट, सेमी डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं।
  • नई अल्ट्रोज को सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑटो पार्क लॉक नया फीचर जोड़ा गया है, साथ ही सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो हेडलैंप, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा तथा हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गये हैं।
  • 2022 Tata Altroz DCA प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा), Hyundai i20 (ह्यूंदै i20), Honda Jazz (होंडा जैज) और Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो) जैसे कारों को टक्कर देगी।
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment