2022 Royal Enfield Meteor 350 में अब मिलेंगे तीन नए रंग, पहले से हुई महंगी

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

2022 Royal Enfield Meteor 350: Royal Enfield ने 2022 Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल को नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। एंट्री-लेवल फायरबॉल ट्रिम को दो नए रंग – ब्लू और मैट ग्रीन मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड सुपरनोवा वैरिएंट को नए रेड कलर विकल्प में पेश किया गया है। इन नए रंगों के साथ ही Meteor 350 मोटरसाइकिल की मौजूदा रंगों के साथ बिक्री जारी रहेगी।

2022 Royal Enfield Meteor 350: नई कीमतें

  • नए रंग विकल्पों के अलावा, रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी भी की गई है।
  • नई RE Meteor 350 के तीनों वैरिएंट 4,224 रुपये महंगे हो गए हैं।
  • मोटरसाइकिल लाल, नीले, पीले, भूरे और काले रंग में भी उपलब्ध है।
  • सिर्फ Meteor 350 ही नहीं, रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन स्क्रैम 411 और हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।
RE METEOR 350 वैरिएंट कीमत (रुपये)
Fireball 2,05,844
Stellar 2,11,924
Supernova 2,22,061

इंजन और पावर

  • Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • यह इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
ALSO READ  Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर

डाइमेंशन

  • Royal Enfield Meteor 350 बाइक में 1,400 mm लंबा व्हीलबेस मिलता है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।
  • Meteor 350 बाइक रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड मोटरसाइकिल को रिप्लेस करती है।
  • 191 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ Meteor 350 का वजन थंडरबर्ड की तुलना में 6 किलोग्राम हल्का है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है।
  • रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है।
  • ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है।
  • सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है।
ALSO READ  Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

शानदार फीचर्स

  • इस मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल टैंक, आकर्षक रियर फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, एलईडी टेललैंप और एक यूएसबी चार्जर मिलता है।
  • यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ आती है।
    टॉप-स्पेक सुपरनोवा में एक विंडस्क्रीन और एक पैसेंजर बैकरेस्ट है।
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version