2022 MG ZS EV Facelift: पांच पाइंट्स में जानिए एमजी जेडएस ईवी के नए अवतार की खासियतें, मिलती है 461 किमी की रेंज

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

2022 MG ZS EV Facelift: MG Motor India ने अपनी ऑल-न्यू ZS EV (जेडएस ईवी) को अब भारतीय बाजार में उतार दिया है। नई जेडएस ईवी सेगमेंट में सबसे बड़ी 50.3 kWh बैटरी के साथ आती है और यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। एक बार फुल चार्जिंग पर यह इलेक्ट्रिक कार 461 किमी की प्रमाणित रेंज की पेशकश करती है। खास बात यह है कि यह कार मात्र 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 8.5 सेकंड में हासिल कर लेती है।

2022 MG ZS EV Facelift: फीचर्स

  • नई जेडएस ईवी में डुअल पेन पैनोरामिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की, रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आइ-स्मार्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें वैश्विक स्तर पर प्रमाणित (ASIL-D, IP69K & UL2580) बैटरी भी दी गई है जिसे आग, धक्क, धूल, धुंआ सहित 8 स्पेशल सेफ्टी टेस्ट से होकर गुजारा गया है।
  • नई एमजी जेडएस ईवी आइपी69के और एएसआइएल-डी के साथ 50.3 kWh बैटरी के साथ आती है। इसने 44.5 kWh की जगह ली है। नई बैटरी की मदद से, कार अब एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की एआरएआइ-क्लेम्ड रेंज देती है।
  • इस कार में पावरफुल में मोटर दी गई है जो कि बेस्ट-इन-क्लास 176 PS का पावर आउटपुट देती है। इससे जेडएस ईवी सिर्फ 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
  • इसके अलावा, बैटरी को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए UL2580 का वैश्विक प्रमाणन भी मिला है।

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

  • अपडेटेड जेडएस ईवी 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल एवं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) की अतिरिक्त सुरक्षा के साथ आती है।
  • कार द्वारा रियर ड्राइव असिस्ट फीचर की भी पेशकश की गई है जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (आरसीटीए) शामिल है।
  • यह पीछे की तरफ बायीं या दायीं ओर से आने वाली उन कारों का पता लगाती हैं जो कि रिवर्स कैमरा या सेंसर्स लाइट की रेंज से बाहर होती हैं।
ALSO READ  JK Tyre Puncture Guard Self Healing Tyre: अब ड्राइविंग करें बेफिक्र, कंपनी लाई पंक्चर प्रूफ टायर

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • नई जेडएस ईवी में एमजी का नवीनतम आइ-स्मार्ट कनेक्टेड सिस्टम दिया गया जोकि अब 75 से ज्यादा कनेक्टेड खूबियों के साथ आता है।
  • नये सिस्टम की मदद से ग्राहक स्काईरूफ, एसी, म्यूजिक, रेडियो, नैविगेशन आदि को नियंत्रित करने के लिए 100 से ज्यादा कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, यह 35 से अधिक हिंग्लिश वॉयस कमांड्स एवं कार को भी सपोर्ट करता है और इसमें पार्क+, मैपमायइंडिया, शॉर्टपीडिया एवं जियो जैसी इन-कार सेवाएं भी दी गई हैं।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • नई एमजी जेडएस ईवी पुराने 8.0 इंच यूनिट की जगह अपडेटेड 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
  • इसके अलावा, इसमें एनालॉग डायल्स की जगह नया 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
  • एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है और कार में नए एलईडी हेडलैम्प्स एवं डीआरएल्स एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

एमजी ई-शील्ड

  • नई जेडएस ईवी निजी ग्राहकों के लिए एमजी के ई-शील्ड प्रोग्राम के तहत कवर्ड है।
  • यह अनलिमिटेड किलोमीटर्स के लिए पांच साल की मुफ्त वारंटी, बैटरी पैक सिस्टम पर 8-साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी की पेशकश करता है।
  • कंपनी ने 5 सालों के लिए 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) और 5 लेबर-फ्री सर्विसेज की भी पेशकश की है।
  • नई जेडएस ईवी टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव ट्रिम में उपलब्ध होगी, जबकि बेस-स्पेक एक्साइट ट्रिम जुलाई 2022 से उपलब्ध होगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment