2022 Maruti XL6 Facelift Launch: इसके नए फीचर्स पर आप हो जाएंगे फिदा, माइलेज भी देती है भरपूर, जानें डिटेल्स

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (2 votes)

2022 Maruti XL6 Facelift Launch: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने नई फेसलिफ्ट XL6 2022 (मारुति सुजुकी एक्सएल6 2022) को गुरुवार को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। मारुति की लेटेस्ट XL6 में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कई विजुअल अपडेट किए गए हैं। नई XL6 को तीन नए ट्रिम्स- जीटा, अल्फा और अल्फा प्लस में लॉन्च किया गया है। इनमें अपडेटेड ग्रिल और नए अल़ॉय शामिल हैं। साथ ही नई XL6 में 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर के साथ चार एयरबैग्स मिलेंगे। कंपनी ने नई XL6 के दामों में भी बढ़ोतरी की है।

2022 Maruti XL6 Facelift Launch
2022 Maruti XL6 Facelift Launch

2022 Maruti XL6 Facelift Launch: नए फीचर

  • नई एमपीवी में कंपनी ने उसके फ्रंट ग्रिल में बजलाव किया है। साथ ही टेल गेट पर क्रोम बार दिया है।
  • इसमें अब नए 16-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।
  • कंपनी ने तीन नए डुअल कलर ऑप्शंस सिल्वर, ब्राउन और रेड दिए हैं, साथ ही ब्लैक रूफ मिलेगी।
  • फेसलिफ्ट वर्जन में चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • 360 डिग्री कैमरा टॉप वैरिएंट में मिलेगा।
  • मारुति ने इसके स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया है, जो अब 7-इंच टचस्क्रीन का होगा।
  • नए फेसलिफ्ट में सुजुकी कनेक्ट कार कनेक्टेड फीचर मिलेगा, जिसके साथ वॉयस असिस्टेंट फीचर मिलेगा।
  • इस बार XL6 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेंगी।
  • स्टीयरिंग व्हील में टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट का फीचर मिलेगा, नई एंबियंट फुटवेल लाइटिंग, नए फ्रंट डोर लैंप्स, फुल एलईडी हेडलैंप्स, सेकंड रो कैप्टन सीटें, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड कप होल्डर्स, नया टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा।
  • नई मारुति XL6 में नेक्स्ट जेनरेशन का K-Series 1.5 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है।
  • यह इंजन 6000 आरपीएम पर 103 hp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
  • कंपनी ने इस एमपीवी में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है।
  • मारुति का यह भी दावा है कि एनवीएच लेवल पर बेहतर कंट्रोल है, कम उत्सर्जन और गियर बदलने के ज्यादा विकल्प कार के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि नई मारुति XL6 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.97 किमी प्रति लीटर और ऑटो कन्वर्टर के साथ 20.27 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।
ALSO READ  2022 Citroen C5 Aircross SUV: जानें फेसलिफ्ट अवतार में क्या मिलेंगे नए फीचर, ये होंगी नई कीमतें
2022 Maruti XL6 Facelift Launch
2022 Maruti XL6 Facelift Launch

बुकिंग डिटेल्स

मारुति सुजुकी ने XL6 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम एमपीवी कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

कितनी है कीमत

2022 Maruti Suzuki XL6 के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये तय की गई है। जो डुअल टोन कलर थीम वाले अल्फा+ वैरिएंट के लिए 14.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Maruti Suzuki XL6 कीमत (रुपये) कीमत (रुपये)
वैरिएंट्स मैनुअल ऑटोमैटिक
Zeta 11.29 लाख 12.79 लाख
Alpha 12.29 लाख 13.79 लाख
Alpha+ 12.89 लाख 14.39 लाख
Alpha+ Dual Tone 13.05 लाख 14.55 लाख
2022 Maruti XL6 Facelift Launch
2022 Maruti XL6 Facelift Launch

XL6 मारुति सुजुकी Ertiga (अर्टिगा) 7-सीटर एमपीवी का एक प्रीमियम छह-सीटर वर्जन है। XL6 को पहली बार 2019 में बाजार में लॉन्च किया गया था। मारुति ने Ertiga को भी इस महीने की शुरुआत में अपडेट किया है। लेकिन नई अपडेटेड XL6 मारुति को एक बार फिर MPV सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगी, जिसमें अब Kia Carens भी शामिल है। लेकिन जहां कैरेंस की कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 16.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक के प्राइस रेंज में आती है, वहीं XL6 की कीमत अभी भी कुछ ज्यादा लग सकती है।

मुकाबला

भारतीय कार बाजार में Maruti Suzuki XL6 एमपीवी का सीधा मुकाबला Kia Carens (किआ कैरेंस) से है। लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर XL6 का मुकाबला Renault Triber (रेनो ट्राइबर), Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700), Tata Safari (टाटा सफारी) और Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार) से भी है, जो वैरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं।

ALSO READ  Volvo XC40 Recharge: बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे के भीतर ही पूरी तरह से बिकी यह Electric Car, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

 

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version