2022 Mahindra Scorpio-N AT: Mahindra ने आखिरकार नई Scorpio-N के ऑटोमैटिक वैरिएंट और टॉप-स्पेक 4X4 ट्रिम्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है। Mahindra Scorpio-N (महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन) को पिछले महीने भारत में 11.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमतें अब एक्स-शोरूम 23.90 लाख रुपये तक जाती हैं।
नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पांच ट्रिम लेवल – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8 L में पेश किया गया है, जो कई वैरिएंट्स में आते हैं। स्कॉर्पियो-एन की कीमतें बेस-स्पेक Z2 पेट्रोल एमटी के लिए 11.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और यह टॉप-स्पेक Z8 L डीजल 4WD AT वैरिएंट के लिए 23.90 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। कंपनी ने कहा है कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। यानी भविष्य में इनमें इजाफा किया जा सकता है।
स्कॉर्पियो एन कार की बुकिंग 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। हाल ही में कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक, 4डब्ल्यूडी और 6 सीटर वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी की है।
बुकिंग और डिलीवरी
इसके अलावा, 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा होगी। इसके लिए देश भर में टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक खरीदार इसे 30 जुलाई से आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। महिंद्रा का कहना है कि नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी इस त्योहारी सीजन में शुरू होगी।
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी। कंपनी दिसंबर 2022 तक इसकी 20,000 यूनिट तैयार करेगी। ग्राहकों से आ रही इनक्वायरी के चलते कंपनी इसके टॉप मॉडल जेड8एल के प्रोडक्शन/डिलीवरी को ज्यादा अहमियत देगी।