OnePlus Nord Buds CE: जेब पर भारी नहीं पड़ेगे ये ईयरबड्स, जबरदस्त साउंड के साथ मिलती है लंबी बैटरी लाइफ

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

OnePlus Nord Buds CE: वनप्लस ने अपने बजट सेगमेंट ऑडियो प्रोडक्ट OnePlus Nord Buds CE को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nord Buds CE कंपनी के अब तक के सबसे कम कीमत के बड्स हैं, इसमें ब्लूटूथ 5.2 और इन-ईयर स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। बड्स में 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। OnePlus Nord Buds CE में टच कंट्रोल दिया गया है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

OnePlus Nord Buds CE की कीमत
वनप्लस की Buds CE को मूनलाइट व्हाइट और मिस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। बड्स को 4 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, वनप्लस एप स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord Buds CE के स्पेसिफिकेशन 
Nord Buds CE TWS ईयरबड्स में 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ अच्छी साउंड, डीप BASS और 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड मिलता है। Nord Buds CE टच कंट्रोल के साथ आती हैं। Nord Buds CE में कनेक्टिविटी के लिए इनमें  ब्लूटूथ 5.2, AAC, SBC codecs के साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। बड्स में BASS, और Serenade के साथ वैलेंस्ड इक्वालाइजर ऑप्शन दिया गया है। स्प्लेश और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए बड्स में IPX4 की रेटिंग भी मिलती है।

OnePlus Nord Buds CE के केस में 300mAh और बड्स में 27mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है। बड्स को 100 फीसदी चार्जिंग पर 4.5 घंटे का प्लेबैक और 3 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। ईयरबड्स का वजन 3.3 ग्राम और केस के साथ ईयरबड्स का वजन 33 ग्राम है।

ALSO READ  Xiaomi ने लॉन्च किए नए स्मार्ट स्पीकर, जानें कीमत

Source

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now