Truke BTG Alpha Earbuds: ऑडियो ब्रांड ट्रूक (Truke) ने अपने नए गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG Alpha को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस TWS बड्स में 40ms का लो लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग के साथ 48 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस TWS गेमिंग ईयरबड्स में आपको और क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं।
Truke BTG Alpha की कीमत
Truke BTG Alpha को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। बड्स को 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इस बड्स को 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Truke BTG Alpha ईयरबड्स 29 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Truke BTG Alpha की स्पेसिफिकेशन
Truke BTG Alpha ईयरबड्स एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, इसमें गेमिंग के दौरान 40ms तक का अल्ट्रा लो लिटेंसी मोड मिलता है। इस बड्स में ब्लूटूथ 5.3 के साथ ओपन-टू-पेयर और इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। बड्स में डुअल माइक और एनवायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स आउटर-ईयर फिटिंग के साथ आते हैं, इसमें टच कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट और सीरी (Siri) का सपोर्ट दिया गया है।
Truke BTG Alpha की बैटरी
ईयरबड्स की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और 5 मिनट की चार्जिंग में ये 100 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। केस के साथ बड्स की बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप और बड्स में 10 घंटे बैकअप का दावा भी किया गया है। Truke BTG Alpha की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 के साथ SBC और AAC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट मिलता है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]