Pebble Smartwatches: एक साथ दो स्मार्टवॉच लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिल रहे ढेर सारे फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Pebble Smartwatches: Pebble Orion और  Pebble Spectra ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं, इनमें एआई-इनेबल्ड वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Pebble Orion में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और Pebble Spectra में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

Pebble Smartwatches: स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरर Pebble ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच Pebble Orion और  Pebble Spectra को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं, इनमें एआई-इनेबल्ड वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Pebble Orion में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और Pebble Spectra में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

दोनों वॉच में एक्टिविटी ट्रैकर जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिलती है। चलिए जानतें हैं इस वॉचेस में आपको और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं।

ALSO READ  Pebble Spark Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच, कीमत 2,000 रुपये से भी कम
Pebble Orion और Pebble Spectra स्मार्टवॉच को भारत में चार कलर ऑप्शन और प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Pebble Orion की कीमत 3,499 रुपये, जबकि Pebble Spectra की कीमत 5,499 रुपये है। इन वॉच को प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Pebble Orion स्मार्टवॉच में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, जो (240×286 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Pebble Orion स्क्वायर डायल जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है, इसमें ऑटो स्पीकर क्लिनर फीचर मिलता है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो वॉच में ब्लूटूथ v5.1, इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं।

वॉच में एक्टिविटी ट्रैकर जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर के साथ इनबिल्ट गेम और एआई वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। वॉटर और डस्ट असिस्टेंट के लिए वॉच में IP67 की रेटिंग भी दी गई है।

Pebble Spectra स्मार्टवॉच में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (390×390 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 600 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। Pebble Spectra जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है, इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ल , ब्लूटूथ v5.1 और एआई इनेवल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Pebble Spectra में भी 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

वॉच में SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, कैमरा कंट्रोल, वैदर अपडेट के साथ इनबिल्ट गेम का भी सपोर्ट मिलता है। Pebble Spectra में 300mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 30 दिन का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है।

Source

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now