Realme Watch 3: रियलमी ने अपनी नई स्मार्ट वॉच Realme Watch 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच के साथ रियलमी ने टैबलेट, वायरलेस ईयरबड्स, स्मार्ट की-बोर्ड, स्मार्ट पेंसिल, फ्लैट मॉनिटर और नेकबैंड को भी लॉन्च किया है। Realme Watch 3 को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ 1.8 इंच की बड़ी TFT डिस्प्ले देखने को मिलती है। वॉच में 500 निट्स की ब्राइटनेस और ब्लड ऑक्सीजन का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए जानतें हैं इस स्मार्ट वॉच के अन्य स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के बारे में…
Realme Watch 3 की कीमत
वॉच को दो कलर वेरियंट ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया गया है। Realme Watch 3 को 3,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस वॉच को 2 अगस्त से रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वॉच को शुरुआत में 2,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइज पर खरीदा जा सकता है।
Realme Watch 3 के स्पेसिफिकेशन
Realme Watch 3 में 1.8 इंच की बड़ी TFT डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो 2.5D पैनल और 240×286 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। वॉच में Realme Watch 2 के मुकाबले 67.5 फीसदी ज्यादा बड़ी डिस्प्ले दी गई। डिस्प्ले में 500 निट्स की ब्राइटनेस और 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) देखने को मिलते हैं। Realme Watch 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर भी दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग में एआई नॉइस कैंसिलेशन औरस्मार्ट पावर एंपलीफायर का फीचर मिलता है।
Realme Watch 3 मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती है, इसमें रनिंग, योगा, बॉक्सिंग, गोल्फ और ऑउटडोर साइकिलिंग जैसे 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme Watch 3 में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिलती है। वॉच में 340mAh की बैटरी दी गई है, जो 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]