Best Phone Under Rs 40000 in India (2022): खूब बिक रहे हैं ये स्मार्टफोन, मिलता है बेस्ट कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Best Phone Under Rs 40000 in India (2022): भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लगातार प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है, फिर भी मोबाइल निर्माता लगातार इस सेगमेंट में नए नए फोन लॉन्च कर रहे हैं। भारत में महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन को भी खासा पसंद किया जाता है, क्योंकि स्मार्टफोन यूजर अपने फोन को अपग्रेड करने के लिए हायर एंड और प्रीमियम स्मार्टफोन की ओर देखते हैं। यदि आप भी अच्छे प्रीमियम सीरीज स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 40 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट कैमरा और परफॉर्मेंस वाले फोन के बारे में बताएंगे।

OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G 40 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन को दो वेरियंट 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिगं के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus 10R 5G में Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मिलेगा, कूलिंग सिस्टम और हाईपरबूस्ट गेमिंग इंजन देखने को मिलता है। फोन में 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है। OnePlus 10R 5G गेमिंग यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। OnePlus 10R 5G की कीमत 35,000 रुपये है। इस फोन को वनप्लस स्टोर और अनेजन से खरीदा जा सकता है।

ALSO READ  Infinix Note 12 Pro: खुशखबरी! लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP का कैमरा, जानें कीमत

Samsung Galaxy A73 5G

Samsung Galaxy A73 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले और 120Hz की  रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। Galaxy A73 5G में , 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है, इस फोन की रैम को रैम प्लस फीचर से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ऑब्जेक्ट इरेजर टूल का सपोर्ट मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A73 5G एक वैलेंस फोन है। इसमें अच्छा कैमरा और डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग इस फोन में पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगा। इस फोन की कीमत 41,999 रुपये है, पर कार्ड और बैंक ऑफर के बाद फोन को 40 हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Vivo V23 Pro 5G

इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधिरत FUNTOUCH OS देखने को मिलता है। Vivo V23 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।  फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

ALSO READ  Top 5 Cheapest QLED Smart TV: अब सस्ते में लीजिए QLED स्मार्ट टीवी का मजा, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

फोन के फ्रंट में दो कैमरे मिलते हैं, जो 50 मेगापिक्सल का ऑटो आईफोकस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर है। फोन का सबसे स्ट्रोंग पॉइंट और हाईलाइट इसका कैमरा सेगमेंट ही है। यह आप कैमरा फोन की तलाश में हैं तो Vivo V23 Pro 5G आपको निराश नहीं करेगा। इसका लुक भी स्टाइलिश है। इस फोन को 38,980 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

Xiaomi 11T Pro 5G

शाओमी की तरफ से आने वाला Xiaomi 11T Pro 5G एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 के साथ आता है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। फोन में डॉल्बी विजन का सपोर्ट और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन की रैम को 3 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।

Xiaomi 11T Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो सैमसंग HM2 सेंसर के साथ आता है। फोन के साथ 50 डायरेक्टर मोड और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलता है । Xiaomi 11T Pro 5G के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में  5000mAh की डुअल सेल बैटरी और 120W की HyperCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन महज 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन की 35,999 रुपये है, इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।

ALSO READ  OnePlus Nord 2T 5G Review in Hindi: क्या वाकई आपको 30,000 रुपये में मिलते हैं पैसा वसूल फीचर?

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

Source

best camera phone under 40000 in 2022, best camera phone under 50000 in india 2022, best camera phones under 40000, best camera phone under 45000,  best camera under 40000,  best camera phone under 35000,  best 5g camera phone under 40000, best camera phone under 30000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now