Bluetooth Calling Smartwatch under Rs 2000: कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं ये Top 5 बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें पूरी लिस्ट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Bluetooth Calling Smartwatch under Rs 2000: भारत में अब स्मार्टवॉच मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। अब आपको अच्छी स्मार्टवॉच के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं, Realme,Noise, boAt, Boult और Fire Bolt जैसी कई कंपनियां हैं जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध करा रही हैं। यदि आप भी कम कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाली स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस खबर में हम आपको 2000 रुपये से कम में आने वाली बेस्ट पांच स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं…

Bluetooth Calling Smartwatch under Rs 2000: Noise ColorFit Pulse 2

Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले और 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस (Watch Faces) और वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग देखने को मिलती है। Noise ColorFit Pulse 2 में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच को पांच कलर ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, मिस्ट ग्रे, रोज पिंक और स्पेस ब्लू ऑप्शन में 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वॉच नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

ALSO READ  Bingo T30 Smartwatch Launched at ₹ 1,099 with Anti-Lost Alarm, Camera, Calling & SMS Features

Pebble Spark

Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ फाइंड फोन और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर भी मिलते हैं। ebble Spark में कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं। पेबल की इस वॉच में साइकलिंग, रनिंग, टेनिस जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच में पांच दिन की बैटरी लाइफ मिलती है, जिसका स्टैंडबाय 15 दिनों का है। इस वॉच को 1,999 रुपये कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Bluetooth Calling Smartwatch under Rs 2000

Boult Cosmic

बोल्ट ड्रिफ्ट में 1.69 इंच की डिस्प्ले और 500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सैचुरेशन ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेन्स्ट्रुयल मॉनिटर जैसे कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। Boult Cosmic को 1,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Noise Colorfit Pulse Buzz

Noise Colorfit Pulse Buzz में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। वॉच के डायल एप की मदद से आप कॉन्टेक्ट को सेव भी कर सकते हैं। Noise Colorfit Pulse Buzz में साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग जैसे 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है। (Bluetooth Calling Smartwatch under Rs 2000)

Source

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now