Redmi 9i Sport: बेहद कम कीमत में मिल रहा है Redmi का यह लोकप्रिय स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Redmi 9i Sport: शाओमी के ब्रांड रेडमी इंडिया ने पिछले साल Redmi 9i Sport को भारत में लॉन्च किया था। बजट सेगमेंट में रेडमी का Redmi 9i Sport काफी लोकप्रिय फोन है।

यदि आप भी Redmi 9i Sport को खरीदने के लिए कीमत के कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Redmi 9i Sport अब सस्ता हो गया है। Redmi 9i Sport की कीमत में  1,250 रुपये की कटौती हुई, हालांकि यह कटौती फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक सेल के लिए ही है।

Redmi 9i Sport की नई कीमत

Redmi 9i Sport
Redmi 9i Sport – फोटो : Redmi
Redmi 9i Sport को 8,799 रुपये की कीमत पर पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। यह कीमत 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की थी जो कि अब 7,549 रुपये हो गई है। रेडमी के इस फोन को नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन को कार्बन ब्लैक, मेटालिक पर्पल और कोरल ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

Redmi 9i Sport की स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो Redmi 9i सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जो कि 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए Redmi 9i में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ALSO READ  Vivo Y35 Smartphone: इस स्मार्टफोन में मिलता है 50MP का कैमरा और EIS सपोर्ट, नहीं चुकाने पड़ेंगे ज्यादा दाम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment