Vivo T1 Pro 5G and Vivo T1 44W Smartphone: वीवो ने टी सीरीज टी के तहत दो नए स्मार्टफोन vivo T1 Pro 5G और vivo T1 44W को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को उनके लिए पेश किया गया है जो बजट में ट्रेंडी डिजाइन के साथ टर्बो परफॉर्मेंस और कैमरे के साथ फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस सीरीज के तहत पहले फोन Vivo T1 5G को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। नया फोन इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo T1 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
Vivo T1 Pro 5G and Vivo T1 44W Smartphone: कीमत
- Vivo T1 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है।
- वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है।
- यह फोन टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।
- Vivo T1 44W के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।
Vivo T1 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
- Vivo T1 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है।
- फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 8 लेयर लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी है।
- इसमें Z-एक्सिस का लिनियर मोटर है, जिसके साथ 4D गेम वाइब्रेशन भी है।
- गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 भी मिलता है।
- फोन के साथ RAM 2.0 भी है जो रैम को 4 जीबी तक बढ़ा सकता है।
Vivo T1 Pro 5G का कैमरा
- Vivo T1 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है।
- दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
- सेल्फी के लिए वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo T1 Pro 5G की बैटरी
Vivo T1 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 180.3 ग्राम है।
Vivo T1 44W की स्पेसिफिकेशन
- Vivo T1 44W में भी एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है।
- इसके अलावा Vivo T1 44W में 6.44 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
- फोन में अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 का सपोर्ट है। इसमें भी RAM 2.0 मिलती है।
Vivo T1 44W का कैमरा
- Vivo T1 44W में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।
- अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें भी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo T1 44W की बैटरी
Vivo T1 44W में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W FlashCharge चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 182 ग्राम है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]