Micromax IN 2c Launch in India: अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम दाम में किसी भारतीय कंपनी के फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने बजट स्मार्टफोन Micromax IN 2c को लॉन्च कर दिया है। Micromax IN 2c में फेस अनलॉक और डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स के अलावा 6.52 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
Micromax IN 2c Launch in India: स्पेसिफिकेशन
- Micromax IN 2c में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटर ड्रॉप है।
- इसमें एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि स्टॉक एंड्रॉयड है, इसमें थर्ड पार्टी एप फोन में नहीं मिलेंगे।
- फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है, हालांकि आप मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में UNISOC T610 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
Micromax IN 2c: कैमरा
- माइक्रोमैक्स के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
- जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस पोट्रेट के लिए है।
- हालांकि दूसरे लेंस के मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
- फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कैमरे के साथ पोट्रेट, ब्यूटी, एआई, नाइट, क्यूआर कोड स्कैनर और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स मिलेंगे।
Micromax IN 2c: बैटरी
- बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है।
- बैटरी को करीब ढाई घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में, वाई-फाई, 2जी, 3जी और 4जी का सपोर्ट है। फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5एमएम का
- हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है।
- फोन का कुल वजन 198 ग्राम है।
Micromax IN 2c: कीमत
- Micromax IN 2c की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, हालांकि यह लॉन्चिंग कीमत है।
- बाद में इसकी कीमत 8,499 रुपये हो जाएगी।
- Micromax IN 2c की पहली सेल 1 मई 2022 को होगी। यह कहां होगी इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
[content-egg module=Flipkart template=item]