OnePlus 9 at cheap Price: OnePlus 9 के दाम भारतीय बाजार में OnePlus 9RT से भी कम हो गए हैं। जहां वनप्लस 9 में Hasselblad कैमरा मिलता है, जबकि OnePlus 9RT में इस ब्रांड का कैमरा नहीं है। OnePlus 9 की कीमत में कमी OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग के बाद हुई है। भारत में OnePlus 10 Pro को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
OnePlus 9 at cheap Price: नई कीमत
- OnePlus 9 के 8GB+128GB वैरियंट को 40,599 रुपये और 12GB+256GB वेरियंट को 45,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- यह फोन एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर में उपलब्ध है।
- SBI के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
- साथ ही, तीन महीने के लिए Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- इसके अलावा 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
पिछले साल OnePlus 9 को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये, OnePlus 9 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी।
जबकि OnePlus 9R के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है। वहीं OnePlus Watch की कीमत 16,999 रुपये है।
OnePlus 9RT की कीमत
- OnePlus 9RT भी दो रैम और स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है।
- फोन के 8GB+128GB वैरियंट 42,999 रुपये और 12GB+1256GB वैरियंट 46,999 रुपये में उपलब्ध है।
- SBI कार्ड वाला ऑफर इस पर लागू होगा। वहीं 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी है।
OnePlus 9 और 9RT के फीचर
- OnePlus 9 और OnePlus 9RT दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलता है।
- OnePlus 9RT के कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट है जो कि OnePlus 9 के साथ नहीं है मिलता है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]