Skoda Slavia Mid-Size Sedan Car: स्कोडा के लिए लकी साबित हुई है स्लाविया, लाने वाली है 4-मीटर से छोटी SUV और इलेक्ट्रिक SUV

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Skoda Slavia Mid-Size Sedan Car: हाल ही में Skoda Slavia कंपनी के लिए काफी लकी साबित हुई है। चेक कारमेकर Skoda Auto India की फरवरी में भी बिक्री पांच गुना तक बढ़ गई थी। वहीं मार्च में भी कंपनी का खासी बढ़त हासिल हुई है। स्कोडा ने मार्च के महीने में 5,608 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 1159 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं स्कोडा ने जनवरी से अभी तक एक तिमाही में 13,120 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं मार्च में हुई इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान हाल ही में लॉन्च हुई मिड-साइड सेडान कार स्लाविया का रहा है।

Skoda Slavia Mid-Size Sedan Car: बढ़ी मार्च में बिक्री

कंपनी के मुताबिक स्लाविया की एक महीने से कम वक्त में ही 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिसके चलते मार्च में गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। स्लाविया को लोग जिस तरह से पसंद कर रहे हैं, उससे मिड-साइज सेडान सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा होने जा रहा है। इस सेगमेंट में Honda City का राज है, जिसके बाद Hyundai Verna, Maruti Ciaz का नंबर आता है।

वहीं स्कोडा की मिड साइज एसयूवी Skoda Kushaq को भी ग्राहकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि स्लाविया और कुशक मिल कर भारत में बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक स्लाविया का अगले तीन महीने का प्रोडक्शन पूरी तरह से बुक है। और उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 कंपनी का लिए जबरदस्त साबित होगा। कंपनी का मुताबिक स्लाविया का बुकिंग कैंसिलेशन 2 फीसदी से भी कम है, जबकि बाकी कंपनियों की गाड़ियों की बुकिंग कैंसिलेशन दो अंकों में होती है। स्कोडा को उम्मीद है कि 2022 में 50 से 60 हजार गाड़ियों की बिक्री की हो सकती है।

ALSO READ  Best Driving Range Electric Scooters: शानदार रेंज देते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्ज करो और चलाए जाओ

इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq और 4-मीटर से छोटी एसयूवी लाने की तैयारी

स्कोडा ने अपने India 2.0 के तहत दो नए मॉडल निकाले हैं, जिनकी बुकिंग 40 हजार को पार कर चुकी है। वहीं कंपनी भारत में अतिरिक्त निवेश करने की सोच रही है ताकि नए मॉडल्स को लॉन्च किया जा सके। हाल ही में स्कोडा के ग्लोबल सीईओ थॉमस शेफर ने कहा था कि कंपनी जल्द ही भारत में 4-मीटर से छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq लाने वाली है।

स्कोडा ने अपनी मिड साइज सेडान कार स्लाविया को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये रखी थी। इसके टॉप स्टाइल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.39 लाख रखी थी। जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं। स्लाविया को MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर Kushaq SUV को बनाया गया है। स्वालिया को फिलहाल 1.0 लीटर TSI इंजन के साथ उतारा गया है, जो दो इंजन च्वाइसेज एक्टिव और एंबिशन मॉडल्स में आता है। वहीं टॉप स्टाइल मॉडल में 1.5 लीटर परफॉरमेंस पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे गुरुवार उतारा जाएगा। 1.0 लीटर इंजन 113 बीएचपी की पावर औकर 175 एनएम का पीक टॉर्क देगा। जबकि 1.5 लीटर इंजन 148 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment