Samsung Galaxy M33 5G Smartphone Launch: सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलता है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy M33 5G: Specifications
- फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले मिलती है।
- वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
- नए फोन में 5nm का 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, जो रैम प्लस ऑप्शन के साथ आता है।
- खास बात यह है कि यूसेज के मुताबिक फोन 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑफर करता है।
- फोन 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
- फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- नया फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है।
Samsung Galaxy M33 5G: Camera
- फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
- फोन में जीपीएस, 5G, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy M33 5G: Launch Offers and Discount
- ऩए सैमसंग स्मार्टफोन की बिक्री 8 अप्रैल से सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा Amazon पर शुरू होगी।
- Samsung M33 5G खरीदते वक्त अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।
- साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए ब्याज रहित ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट की भी सुविधा होगी।
Samsung Galaxy M33 5G: Price
- सैमसंग के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
- 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का दाम 20,499 रुपये है।
- वहीं शुरुआत में दोनों मॉडल्स 17,999 रुपये और 19,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमतों के साथ बेचे जाएंगे।
[content-egg module=AmazonNoApi template=item]