Portronics Talk One Wireless Conference Speaker: अब वेब कॉन्फ्रेंसिंग में आवाज की नहीं होगी दिक्कत, 360 डिग्री आवाज करेगा कैप्चर यह स्पीकर

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Portronics Talk One Wireless Conference Speaker: Portronics ने पोर्टेबल वायरलेस कॉन्फ्रेंस स्पीकर Portronics Talk One बाजार में उतारा है। ब्लैक कलर में आने वाला Portronics Talk One स्पीकर को किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस स्पीकर का इस्तेमाल Skype, Google Meet और Hangouts जैसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के साथ किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि कमरे में बैठे सभी लोगों की आवाज साफ-साफ पहुंच सकेगी, क्योंकि इसमें 360 डिग्री माइक्रोफोन दिया गया है। भी हो सकेगा।

Portronics Talk One Wireless Conference Speaker की खासियतें

  • Portronics का दावा है कि इसमें तीन ओमनी डायरेक्शनल माइक्रोफोन है जो कि 360 डिग्री वॉयस कैप्चर करता है।
  • यह स्पीकर बैकग्राउंड नॉयज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Portronics Talk One में ब्लूटूथ v5.1 का फीचर दिया गया है।
  • Portronics Talk One में 2600mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि Portronics Talk One की बैटरी 10 घंटे का बैकअप देती है।

Portronics Talk One की कीमत

  • Portronics Talk One की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • स्पीकर की बिक्री अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से हो रही है।
  • कंपनी Portronics Talk One पर एक साल की वारंटी दे रही है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=list_no_price]

Portronics Talk One की स्पेसिफिकेशन

  • Portronics Talk One का वॉयस कवरेज पांच मीटर है।
  • इसमें एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) मिलता है।
  • Portronics Talk One में कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ के अलावा 3.5mm ऑक्स केबल का भी सपोर्ट है।
  • स्पीकर में CSR क्वॉलकॉम का चिपसेट मिलता है। इसमें कंट्रोल के लिए टच सपोर्ट है।
  • आप इस स्पीकर पर म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।
  • Portronics Talk One में कॉल रिसीव करने और म्यूट का भी विकल्प मिलता है।
ALSO READ  Redmi 10A Sport: Redmi ने चुपके से लॉन्च किया 11 हजार रुपये वाला ये सस्ता Smartphone, मिलते हैं ये फीचर

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/bigcart]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment