सिर्फ एक ट्विट कर सकेंगे शॉपिंग !

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

ट्विटर जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाला जिससे यूजर सिर्फ एक ट्विट पर शॉपिंग कर सकेंगे। ट्विटर ने अमेरिकी रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप करते हुए ट्विट में “Buy Now” बटन के जरिए प्रोडक्ट्स सेल कर सकेंगे।

ट्विटर का यह “Buy Now” फीचर पिछले साल कुछ अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, जिससे वे ट्विट के जरिए प्रोडक्ट खरीद सकते थे।

ट्विटर के मुताबिक, वे कुछ बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Bigcommerce, Demandware और Shopify के अलावा कुछ बड़े ब्रांड्स Buy Co Inc, Adidas AG और PacSun के साथ इस प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं।

इससे पहले टविटर ने हाल ही में ऐसान किया था, कि वे ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें 140 करेक्टर से ज्यादा बड़ा ट्विट शेयर कर सकेंगे।

ALSO READ  Whatsapp ने पछाड़ा Facebook को, बनाया नया रिकॉर्ड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now