Tata Sky पर रिकॉर्ड करो और फोन पर देखो सीरियल

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

टाटा स्काई ने देश में पहली बार ऐसा सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें रिकॉर्डिंग फैसिलिटी होने के साथ वाई-फाई डोंगल का भी ऑप्शन है। जिसकी मदद से यूजर रिकॉर्डेड कंटेंट को सीधे अपने स्मार्टफोन या टैब पर देख सकेंगे, साथ ही उन्हें इसके लिए इंटरनेट डाटा पर कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

आजकल एसटीबी पर रिकॉर्डिंग का फंक्शन बेहद कॉमन है, जिसके जरिए यूजर किसी भी सीरियल या कंटेंट को सीधे एसटीबी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे में दिक्कत तब आती है जब देखने वाले दो हों। मतलब यह कि अगर आपको ऑफलाइन रिकॉर्डेड कंटेंट देखना है और आपके साथ वाले को लाइव कंटेंट देखना हो कैसे मैनेज करेंगे। टाटा स्काई ने इसी प्रॉब्लम का सॉल्शन दिया है, जिसके जरिए एक यूजर ऑफलाइन कंटेंट को एसटीबी में लगे वाई-फाई डोंगल के जरिए स्मार्टफोन या टैबलेट पर सिंक करके देख सकेगा और जबकि दूसरा यूजर उसी समय लाइव कंटेंट देख सकता है। साथ ही इस डिवाइस की एक और खासियत यह भी है कि इसमें 2 यूजर अलग-अलग फोंस पर एक साथ कंटेंट देख सकते हैं।

टाटा स्काई की चीफ कमर्शल ऑफिसर पल्लवी पुरी के मुताबिक, ‘इंडिया में यह नई टेक्नॉलजी है। नए सेट टाप बॉक्स में 500GB की इंटरनल स्टोरेज होगी और यह फिलहाल आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को ही सपोर्ट करेगा।’

नए एसटीबी की कॉस्ट 9,300 रुपये है। अगर कोई पुराना यूजर अपने पुराने टाटा स्काई के एसटीबी को इस नए सिस्टम से अपग्रेड करना चाहता है, तो उसे इसके लिए उसे 7,890 रुपये चुकाने होंगे।

ALSO READ  Apple iPhone 14 and iPhone 14 Plus: पहली बार 48MP कैमरे से लेकर डायनेमिक आईलैंड नॉच तक, सबकुछ जानें

यूजर एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल के आईट्यूंस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now