Best Deal on iphone 13: Amazon और Flipkart की सुपरसेल में कहां सस्ता मिल रहा है iPhone, मिल रही हैं धांसू डील्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Best Deal on iphone 13: अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों साइट पर सेल की शुरुआत हो गई है। अमेजन पर जहां ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, वहीं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल ने धमाल मचा रखा है। फ्लिपकार्ट और अमेजन की यह सेल 29 सितंबर तक चलेगी। इस सेल में सबसे पोपुलर iPhone 13 हो रहा है। इन दोनों साइट पर सेल शुरू होने से पहले से ही iPhone 13 ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर से लेकर गूगल ट्रेंड तक में iPhone 13 ही छाया हुआ है। आइए जानते हैं कि iPhone 13 पर सबसे बेस्ट डील कहां मिल रही है।

Flipkart Big Billion Days 2022 sale: आईफोन पर बेस्ट ऑफर

Apple iPhone 13 128GB को 56,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि इसकी वास्तविक कीमत 69,900 रुपये है। Flipkart आईफोन 13 पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। iPhone 13 का 256 जीबी वाला मॉडल 66,900 रुपये में और 512 जीबी वाला मॉडल 86,900 रुपये में मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 11 35,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। iPhone 11 का 128 जीबी वाला मॉडल 39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 mini का 64 जीबी वाला मॉडल 37,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में  iPhone 12 का 64 जीबी वाला मॉडल 53,900 रुपये और 128 जीबी वाला मॉडल 58,900 रुपये लिस्ट है।

Amazon Great Indian Festival 2022: फ्लिपकार्ट के मुकाबले सस्ते में हैं आईफोन
अमेजन पर तो iPhone 13 आउट ऑफ स्टॉक है, लेकिन iPhone 12 (64GB) 43,999 रुपये मिल रहा है, जबकि यही फोन फ्लिपकार्ट पर 53,900 रुपये में मिल रहा है यानी यदि आप आईफोन 12 को अमेजन से खरीदते हैं तो आपको 9,901 रुपये की बचत होगी।

ALSO READ  Lenovo K8 Launched at ₹ 10,499, With 2.3GHz Helio P20 SoC and 4000mAh Battery

अमेजन पर आईफोन 12 का 128 जीबी वाला मॉडल 49,999 रुपये में मिल रहा, जबकि फ्लिपकार्ट इसे 58,900 रुपये बेच रहा है। अमेजन पर आईफोन 12 मिनी भी आउट ऑफ स्टॉक है। कुल मिलाकर कहें तो अमेजन पर आईफोन 12 सीरीज फ्लिपकार्ट के मुकाबले सस्ती मिल रही है। अमेजन पर Apple iPhone 13 Pro (256GB)- गोल्ड, 1,09,900 रुपये में मिल रहा है, जबकि फ्लिपकार्ट पर यही फोन 1,09,990 में लिस्ट है यानी यह फोन भी फ्लिपकार्ट पर महंगा बिक रहा है।

[content-egg module=Flipkart]

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now