Chromecast with Google TV (HD): अब सस्ते टीवी को बना सकेंगे स्मार्ट टीवी, गूगल की यह डिवाइस मचाएगी धूम

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Chromecast with Google TV (HD): Chromecast के साथ Apple TV, Disney+ Hotstar, MX Player, Netflix, Prime Video, Voot, YouTube जैसे 1,000 एप्स का सपोर्ट मिलेगा। Chromecast Google TV (HD) के साथ फोन कास्टिंग का भी सपोर्ट है और आप गूगल फोटोज को भी टीवी पर शेयर कर सकते हैं। इसमें गूगल मीट वीडियो कॉल को भी कास्ट किया जा सकता है।

Google ने भारत में अपना नया Chromecast लॉन्च किया है। गूगल के नए Chromecast के साथ Google TV (HD) का सपोर्ट दिया गया है। गूगल के इस नए Chromecast की बिक्री फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में होगी। नए Chromecast को नई डिजाइन वाले HDMI कनेक्टर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस क्रोमकास्ट के साथ रिमोट भी दिया गया है जिसमें वॉयस कमांड भी है। इसके साथ Google Assistant के लिए अलग से बटन दिया गया है। Chromecast के साथ मिलने वाले रिमोट में YouTube और Netflix के लिए अलग से बटन दिया गया है।

Chromecast Google TV (HD) की कीमत
Chromecast Google TV (HD की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है लेकिन इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट से 4,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Chromecast को क्लासिक स्नो कलर में खरीदा जा सकेगा। गूगल का यह क्रोमकास्ट जल्द ही अन्य आउटलेट पर उपलब्ध होगा।

Chromecast Google TV (HD) की स्पेसिफिकेशन
Chromecast में HDMI कनेक्टर के अलावा फुल एचडी स्ट्रीमिंग का सपोर्ट है जिसके साथ HDR भी है। इसमें वॉयस रिमोट भी मिलेगा जिसके साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट होगा। इसमें अलग से किड्स मोड भी दिया गया है। Chromecast के साथ Apple TV, Disney+ Hotstar, MX Player, Netflix, Prime Video, Voot, YouTube जैसे 1,000 एप्स का सपोर्ट मिलेगा। Chromecast Google TV (HD) के साथ फोन कास्टिंग का भी सपोर्ट है और आप गूगल फोटोज को भी टीवी पर शेयर कर सकते हैं। इसमें गूगल मीट वीडियो कॉल को भी कास्ट किया जा सकता है।

ALSO READ  128 GB Smartphones under 15000: 128GB स्टोरेज वाले टॉप पांच फोन, कीमत 15 हजार से भी कम, देखें पूरी लिस्ट

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now