Oppo F21s Pro series में मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह पहला फोन है जो इस फीचर के साथ आता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21s Pro series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को पेश किया गया है। इस फोन में मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह पहला फोन है जो इस फीचर के साथ आता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है।
Oppo F21s Pro 5G, OppO F21s Pro 4G Price in India
ओप्पो एफ21एस प्रो और एफ21एस प्रो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आते हैं। 5G वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये और 4G वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। ओप्पो एफ21 प्रोएस प्रो 5जी को डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस को ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo F21s Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo F21s Pro Specifications
ओप्पो एफ21 प्रो 4G और एफ21एस प्रो में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। एफ21एस प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैहन 680 चिपसेट दिया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड पर चलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में रैम एक्सपेंशन फीचर भी है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IPX4 रेटिंग और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन की मोटाई 7.66mm और वजन 182 ग्राम है। हैंडसेट 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।
ओप्पो एफ21एस प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रो-लेंस दिया गया है। फोन में नोटिफिकेशन के लिए ऑर्बिट लाइट दी गई है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 फ्रंट सेंसर दिया गया है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]