Volkswagen Taigun Anniversary Edition: 15.69 लाख रुपये की कीमत में फॉक्सवैगन उतारा Taigun का एनिवर्सरी एडिशन, मिलेंगे ये फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Volkswagen Taigun Anniversary Edition: ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जो 114bhp और 5000-5500rpm के बीच और 1750-4500rpm पर 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Volkswagen Taigun Anniversary Edition (फॉक्सवैगन ताइगुन एनिवर्सरी एडिशन) मौजूदा करकुमा येलो और वाइल्ड चेरी रेड के अलावा एक नए राइजिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है। वाहन निर्माता ने दावा किया है कि यह स्पेशल एडिशन Taigun पूरे भारत में ओईएम के 152 डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

फॉक्सवैगन का दावा है कि पिछले एक साल में Taigun की 40,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह आगे दावा करता है कि फॉक्सवैगन ने सप्लाई चेन संकट के बावजूद, पिछले एक साल में ताइगुन एसयूवी की 22,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की है।

फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी को 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आज लॉन्च कर दिया है। यह पहला एनिवर्सरी एडिशन टॉपलाइन मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी इस गाड़ी के साथ 29,999 रुपये की एनिवर्सरी किट भी दे रही है। ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी राइजिंग ब्लू (नया), करकुमा येलो और वाइल्ड चेरी रेड कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Volkswagen Taigun Anniversary Edition के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें 11 विशेष रूप से विकसित एलिमेंट्स मिलते हैं। जिसमें हाई लक्स फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश, ब्लैक सी-पिलर ग्राफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, डोर-एज प्रोटेक्टर, ब्लैक ओआरवीएम कैप, विंडो वाइजर्स एल्यूमीनियम पेडल जैसे फीचर्स हैं। फॉक्सवैगन ताइगुन के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत इस समय 11.40 लाख रुपये से 18.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

ALSO READ  Jio Book की पहली झलक आई सामने, केवल 15,000 रुपये में मिलेगा 4G एनेबल्ड लैपटॉप, जानें फीचर्स के बारे में

Volkswagen Taigun Anniversary Edition

Volkswagen Taigun Anniversary Edition: Engine

ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जो 114bhp और 5,000-5,500rpm के बीच और 1,750-4,500rpm पर 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। वाहन निर्माता का दावा है कि Taigun का माइलेज 17.23 किमी प्रति लीटर और 19.20 किमी प्रति लीटर है।

सेफ्टी के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक सेटबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयरबैग, मल्टी कोएलेशन ब्रेक, रिवर्स कैमरा, आईएसओफिक्स, टायर प्रेशर वार्निंग सिस्टम जैसे 40+ सेफ्टी फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए इसमें तीन-प्वांइट सीट बेल्ट भी है।

वोक्सवैगन ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन के 1.0TSI मीट्रिक टन वेरिएंट की कीमत 15,69,899 रुपये और 1.0TSI एटी की कीमत 17,19,899 रुपये एक्स-शोरूम हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now