Apple iPhone 14 Vs iPhone 13: क्या खरीदना चाहिए नया आईफोन या पुराना वर्जन है बेहतर? पढ़ें दोनों का कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Apple iPhone 14 Vs iPhone 13: Apple ने अपने ‘Far Out’ इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत  iPhone 14 को भी लॉन्च किया गया है। एपल में अपने नए iPhone 14 को iPhone 13 की कीमत ( शुरुआती कीमत 79,900 रुपये) पर ही लॉन्च किया है। दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन भी काफी मिलती-जुलती हैं। ऐसे में यूजर्स iPhone 13 से iPhone 14 में अपग्रेड करने को लेकर परेशान हैं। यदि आप भी iPhone 14 VS iPhone 13 में से कौनसा फोन बेहतर है और नए आईफोन पर अपग्रेड करना चाहिए या नहीं के सवाल पर अटके हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको iPhone 14 और iPhone 13 के बीच के अंतर के बारें में बताएंगे और इनके फीचर्स भी देखेंगे। चलिए जानते हैं…

Apple iPhone 14 VS iPhone 13: कीमत

Apple iphone 14 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। बता दें कि iPhone 13 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन आईफोन की नई सीरीज के बाद iPhone 13 128 जीबी वेरियंट की शुरुआती कीमत अब 69,990 रुपये हो गई है। यानी की  iPhone 13 को iPhone 14 के मुकाबले 10 हजार रुपये की कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। iPhone 14 में भी iPhone 13 की तरह 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

iPhone 14 VS iPhone 13: डिजाइन और डिस्प्ले

नए आईफोन 14 की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। iPhone 14 का कैमरा सेटअप और फ्लैट एज (किनारे) आईफोन 13 की तरह ही हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, जो (2556×1179 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 460 ppi के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, ट्रू-टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच, 20,00,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट oleophobic कोटिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि iPhone 14 में  iPhone 13 की तरह ही 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। iPhone 13 में भी यही डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है, लेकिन पुराने मॉडल के साथ 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है।

ALSO READ  Selfie Focus Xiaomi Redmi Y1, Redmi Y1 Lite Unveiled, Starts at ₹ 6,999, Buy on Amazon

iPhone 14 VS iPhone 13: प्रोसेसर और कैमरा

iPhone 14 में ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो 5 कोर जीपीयू के साथ आता है। यही प्रोसेसर पुराने iPhone 13 में भी मिलता है। iPhone 14 के साथ iPhone 14 प्लस को भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है जो दो आईफोन मॉडल को एपल ने पुराने चिपसेट के साथ पेश किया है। आईफोन 14 में आईफोन 13 की तरह ही 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले इस फोन में फास्टर अपर्चर मिलेगा और लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी। हालांकि, पुराने मॉडल के मुकाबले कैमरे की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ आता है, जबकि पुराने आईफोन में f/1.6 अपर्चर मिलता है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ  f/1.9 अपर्चर और ऑटोफोकस का सपोर्ट दिया गया है, जो कि पुराने मॉडल में नहीं मिलता। यानी आपको नए आईफोन में थोड़ा बेहतर रियर और फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

iPhone 14 VS iPhone 13: बैटरी लाइफ

एपल बैटरी कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है। लेकिन लीक्स के अनुसार नए आईफोन में 3,240mAh की जगह 3,279mAh बैटरी मिलती है। हालांकि, एपल ने पहले के मुकाबले नए आईफोन में अच्छी बैटरी लाइफ का दावा किया है। यानी कि आपको अब आईफोन 14 में 5 से 10 फीसदी ज्यादा बैकअप मिलने वाला है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

ALSO READ  Waterproof Sony Walkman NW-WS623 Wireless Bluetooth Headset Launched at ₹ 8,990

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now