Apple AirPods Pro 2 की कीमत
Apple AirPods Pro 2 की कीमत 26,900 रुपये रखी गई है। इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, जबकि कंपनी इनकी शिपिंग दो हफ्ते बाद यानी 23 सितंबर से शुरू करेगी।
Apple AirPods Pro 2 की स्पेसिफिकेशन
एपल के नए बड्स को Apple H2 chip के साथ पेश किया गया है। इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज किया गया है। बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन को भी बेहतर किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है, साथ ही बड्स में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। बड्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है। साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने बड्स को ढूंढ़ भी सकेंगे।
Apple AirPods Pro 2 की बैटरी
एपल ने AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है। जबकि केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। AirPods Pro 2 को मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकेगा।