Apple AirPods Pro 2: मिलेगा एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट, जानें दूसरी खासियतों के बारे में

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Apple AirPods Pro 2: Apple ने अपने नए ईयरबड्स Apple AirPods Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स को Apple के ‘Far Out’ इवेंट में लॉन्च किया गया है। Apple AirPods Pro 2 के साथ कंपनी ने iPhone 14 सीरीज और Apple watch 8 series को भी लॉन्च किया है। Apple Airpod pro 2 में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड भी दिया गया है जो कि न्वाइज कैंसिलेशन का ही हिस्सा है। नए एयरपॉड में दो टच कंट्रोल दिए गए हैं। नए एयरपॉड को आप अपने आईफोन के जरिए ढूंढ़ भी सकेंगे। एयरपॉड को 100 फीसदी रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है।
Apple AirPods Pro 2Apple AirPods Pro 2 की कीमत 
Apple AirPods Pro 2 की कीमत 26,900 रुपये रखी गई है। इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, जबकि कंपनी इनकी शिपिंग दो हफ्ते बाद यानी 23 सितंबर से शुरू करेगी।

Apple AirPods Pro 2
Apple AirPods Pro 2 की स्पेसिफिकेशन
एपल के नए बड्स को Apple H2 chip के साथ पेश किया गया है। इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज किया गया है। बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन को भी बेहतर किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है, साथ ही बड्स में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। बड्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है। साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने बड्स को ढूंढ़ भी सकेंगे।

ALSO READ  Samsung Galaxy Note 5 इंडिया में लॉन्च, 32 और 64 जीबी वर्जन में मिलेगा

Apple AirPods Pro 2 की बैटरी 
एपल ने AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है। जबकि केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। AirPods Pro 2 को मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकेगा।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now