Maxima Max Pro Vibe Smartwatch में नया एडीशन कैपेसिटिव टच के साथ मुव-रिस्ट-टू-वेक-स्क्रीन फंक्शन दिया गया है। वॉच के साथ 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज और ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मिलता है।
भारतीय स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी मैक्सिमा (Maxima) ने अपनी Max Pro सीरीज में विस्तार करते हुए इसमें नई स्मार्टवॉच Maxima Max Pro Vibe को शामिल कर लिया है। इस वॉच में 1.69 इंच की फुल टच डिस्प्ले और 550 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इस वॉच में नया एडीशन कैपेसिटिव टच के साथ मुव-रिस्ट-टू-वेक-स्क्रीन फंक्शन भी दिया गया है। वॉच के साथ 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज और ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मिलता है।
Maxima Max Pro Vibe स्मार्टवॉच को चार ब्लैक, पिंक, गोल्ड पीच और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1899 रुपये है। वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Max Pro Vibe में 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यूजर को अपनी गैलेरी की पिक्चर्स को भी वॉच फेसेज में सेट करने की सुविधा मिलती है। Max Pro Vibe में एक्सटेंडेड बैटरी बैकअप मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 20 मिनट चार्ज करने पर दिन भर बैकअप लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मिलता है।
Max Pro Vibe में अन्य कनेक्टिविटी के लिए वैदर अपडेट्स, कैमरा और म्युजिक कंट्रोल, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर, कैलकुलेटर, स्लीप एवं कैलोरीज मॉनिटर, डिस्टेन्स ट्रैकर, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स, ड्रिकिंग एवं सीडेन्टरी रिमाइंडर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसी सुविधा मिलती हैं। साथ ही वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 3ATM की रेटिंग भी मिलती है।