Upcoming Smartphones in September 2022: इस सप्ताह लॉन्च होने जा रहे हैं ये टॉप स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Upcoming Smartphones in September 2022: सितंबर का महीना स्मार्टफोन मार्केट के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इस सप्ताह भारतीय बाजार में इतने सारे फोन लॉन्च हो रहे हैं कि पिछले 8 महीने की लॉन्चिंग का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। आप में से बहुत सारे लोग होंगे तो दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि वास्तव में ऐसा है तो आपको ठहर जाना चाहिए, क्योंकि इस सप्ताह भारत में शाओमी का नया फोन Redmi A1 लॉन्च होने जा रहा है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि Redmi A1 को 7-8 हजार रुपये या इससे कम में भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसी सप्ताह iPhone 14 series भी लॉन्च हो रही है जिसके तहत तीन फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा Motorola, POCO, Redmi, Realme के फोन भी लॉन्च होने वाले हैं। आइए लिस्ट देखते हैं।

 apple iphone 14 series

iPhone 14 series – 7 सितंबर
iPhone 14 series की लॉन्चिंग सात सितंबर को होने वाली है। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus/Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। iPhone 14 और iPhone 14 Pro को लेकर खबर है कि इन दोनों में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iPhone 14 Max/Plus और iPhone Pro Max को 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा।

POCO M5 and POCO M5s
POCO M5 and POCO M5s

POCO M5 और POCO M5s – सितंबर 5/6
POCO M5 और POCO M5s की लॉन्चिंग 6 सितंबर को ग्लोबली होने वाली है, जबकि POCO M5 को पांच सितंबर को भारत में पेश किया जाएगा। अपकमिंग फोन POCO M4 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। POCO M5 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी होगी। फोन के बैक पैनल पर लेदर टेक्चर होगा। POCO M5 की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है।

ALSO READ  Oppo F5 Selfie Smartphone Launched with Full View Display and 20-MP Selfie Camera, Starts at ₹ 19,990
Redmi 11 Prime 5G
Redmi 11 Prime 5G

Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime- सितंबर 6
Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G की लॉन्चिंग भारत में 6 सितंबर को होने वाली है। कहा जा रहा है कि नया फोन Redmi Note 11E का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इन दोनों फोन के साथ Redmi A1 को भी लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ एंड्रॉयड गो वर्जन मिलेगा। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 7-8 हजार रुपये के करीब होगी।

Realme C33

Realme C33- सितंबर 6
6 सितंबर को Realme का भी मेगा इवेंट होने वाला है जिसमें Realme Watch 3 Pro के साथ नए एंट्री लेवल फोन Realme C33 को लॉन्च किया जाएगा। Realme C33 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन की डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि अपनी सेगमेंट में यह बेस्ट डिजाइन वाला फोन होगा।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now