Infinix Note 12 Pro: इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Infinix Note 12 Pro को लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 12 Pro कंपनी का नया 4जी फोन है। Infinix Note 12 Pro के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Infinix Note 12 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में मीडियाटेक G99 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। Infinix Note 12 Pro को भारत का सबसे सस्ता 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन भी कहा जा रहा है।
Infinix Note 12 Pro की कीमत
Infinix Note 12 Pro की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और यह एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में मिलेगा। Infinix Note 12 Pro को एल्पाइन व्हाइट, Tuscany Blue और Volcanic Gray कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री एक सितंबर से होगी। फ्लिपकार्ट इनफिनिक्स के इस फोन के साथ Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी.
Infinix Note 12 Pro की स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 12 Pro में एंड्रॉयड 12 के साथ XOS 10.6 मिलेगा। इसके अलावा Infinix के इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।
Infinix Note 12 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL सेंसर है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस AI लेंस है। कैमरे के साथ क्वॉड LED फ्लैश लाइट है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Infinix Note 12 Pro की बैटरी
इनफिनिक्स के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ v5, NFC, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में डुअल स्पीकर भी है जिसके साथ DTS सराउंड साउंड भी है। Infinix Note 12 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 192 ग्राम है।
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/infinix-note-12-pro-launched-in-india-with-108-megapixel-rear-camera-price-and-specifications