Truke BUDS PRO ANC: Truke के इन ईयरबड्स में मिलेगा महंगे Earbuds वाला फीचर, कीमत भी है बेहद मामूली

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Truke BUDS PRO ANC: मौजूद संगीत के दीवानों के लिए वाकई यह एक खुशखबरी है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए ब्रांड ट्रूक (Truke) ने अपने नए ईयरबड्स Truke BUDS PRO ANC को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आने वाला Truke BUDS PRO ANC सबसे सस्ता ईयरबड्स है। Truke BUDS PRO ANC की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।

यह ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनस) के साथ 30 डीबी नॉयस कैंसलेशन के साथ मिलता है। इसमें क्वॉड-माइक ईएनसी का सपोर्ट है जिसे लेकर कॉलिंग के दौरान बेस्ट कॉलिंग एक्सपेरियंस का दावा किया गया है। Truke BUDS PRO ANC में 12.4 एमएम का टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स है।

यह ईयरबड्स 50 एमएस की लेटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड से लैस है। इन ईयरबड्स को इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे ब्लूटुथ 5.2 के साथ तेज कनेक्शन मिलता है। Truke BUDS PRO ANC के चार्जिंग केस में डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ 48 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।

Truke BUDS PRO ANC के प्रत्येक बड्स की बैटरी लाइफ को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा है। Truke BUDS PRO ANC के साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम का दावा है। इसके अलावा इन ईयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=item]

Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/truke-launches-buds-pro-anc-earbuds-in-india-at-rs-1999

ALSO READ  Xiaomi Robot Vacuum S10T: अब घर की साफ-सफाई संभालेगा शाओमी का यह स्मार्ट रोबोट क्लिनर, इसके फीचर हैं बेहद कमाल के
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now