Ptron Musicbot Evo Soundbar: साउंडबार में 52mm ऑडियो ड्राइवर के साथ अच्छी थम्पिंग BASS मिलती है। साउंडबार के ब्लूटूथ v5.0 के साथ इसे टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य डिवाइस से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
घरेलू कंपनी pTron ने सोमवार को भारत में अपने नए साउंडबार Ptron Musicbot Evo को लॉन्च कर दिया है। साउंडबार को स्लीक और मेटैलिक फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। Ptron Musicbot Evo साउंडबार में 52mm ऑडियो ड्रायवर के साथ अच्छी थम्पिंग BASS मिलती है। साउंडबार के ब्लूटूथ v5.0 के साथ इसे टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य डिवाइस से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। चलिए जानते हैं साउंडबार के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…
Ptron की इस साउंटबार को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसे 23 अगस्त यानी आज से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Ptron Musicbot Evo साउंडबार की बैटरी
साउंडबार में 1,200mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 100 फीसदी चार्ज करने के बाद 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। साउंडबार के ब्लूटूथ v5.0 के साथ 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी दी गई है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो Ptron Musicbot Evo साउंडबार में 3.5mm ऑडियो जैक, AUX, TF कार्ड स्लोट और USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।