Blaupunkt SBW600 5.1 Soundbar: Blaupunkt ने अपने नए साउंडबार को भारत में लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt SBW600 5.1 चैनल के साथ आता है। Blaupunkt SBW600 5.1 के साथ 11 स्पीकर हैं जिनका कुल आउटपुट 360 वॉट है। इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस साउंडबार में 6 स्पीकर, प्रत्येक सैटेलाइट टावर में चार स्पीकर और एक सबवूफर है। वूफर की साइज 8 इंच की है और सैटेलाइट में 2.5 इंच का स्पीकर है।
कंपनी का दावा है यह कि यह साउंडबार स्लिक है और घर के लुक को और बेहतर बनाएगा। SBW360 एक ऑलराउंडर स्पीकर है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, HDMI और ARC का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए AUX, USB, OPTICAL और COAXIAL जैसे पोर्ट्स भी मिलते हैं। Blaupunkt SBW600 वायरलेस साउंडबार की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी हो रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही Blaupunkt ने Blaupunkt SBA30 को लॉन्च किया है। Blaupunkt SBA30 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला साउंडबार है। Blaupunkt SBA30 में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी दी गई है जिसे लेकर एक बार की चार्जिंग के बाद 14 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।
Blaupunkt SBA30 के साथ चार स्पीकर हैं जिसे लेकर शानदार एचडी ऑडियो का दावा है। कंपनी ने अपने इस साउंडबार को लेकर हेवी बास का भी दावा किया है। Blaupunkt SBA30 में क्विलाइजर मोड भी मिलेगा जिसके साथ छह अलग-अलग म्यूजिक मोड्स हैं। Blaupunkt SBA30 में अलग से कैरोअके और गिटार पोर्ट दिया गया है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/blaupunkt-launches-their-blockbuster-sbw600-5-1-soundbar-for-the-music-enthusiasts