Sony HT-S400 Soundbar: सोनी के इस साउंडबार में एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर मिलता है। साथ ही इस साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट और वायरलेस रिमोट भी मिलता है।
सोनी ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट Sony HT-S400 साउंडबार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की तरफ से आने वाला एक वाई-फाई साउंडबार स्पीकर है, इसमें 330W का साउंड आउटपुट मिलता है। Sony HT-S400 साउंडबार में एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर मिलता है। साथ ही इस साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट और वायरलेस रिमोट भी मिलता है। चलिए जानते हैं इस साउंडबार के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…सोनी के Sony HT-S400 साउंडबार को भारत में 21,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया है। साउंडबार को सोनी के ShopAtSC ऑनलाइन स्टोर, सोनी सेंटर स्टोर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
सोनी की इस साउंडबार को कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ एक 2.1 चैनल कंफीग्रेशन, टू-चैनल बार स्पीकर और एक वायरलेस सब-वूफर के साथ पेश किया गया है। साउंड बार में सब-वूफर के बिना ही 200W का साउंड आउटपुट मिलता है। जबकि सब-वूफर 130W के साथ इसमें 330W का साउंड आउटपुट मिलता है। दोनों को पॉवर बोर्ड से अलग-अलग कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इसमें HDMI ARC, ऑप्टिकल (Toslink), SBC ब्लूटूथ codec सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5 और HDMI CEC का भी सपोर्ट मिलता है।
साथ ही इस Sony HT-S400 साउंडबार में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए रिमोट भी दिया गया है। Sony HT-S400 साउंडबार में डॉल्बी ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवर, वॉल्युम और सॉर्स सिलेक्शन के लिए टच बटन कंट्रोल मिलता है। साउंडबार का वजन 2.4 किलोग्राम है, जबकि अकेले वायरलेस सब-वूफर का वजन 7.3 किलोग्राम है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/sony-ht-s400-soundbar-speaker-launched-in-india-specifications-features-price