Oppo Pad Air Vs Moto Tab G62: 20 हजार की रेंज में खरीदना है टैबलेट, जानें कौन है बेस्ट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Oppo Pad Air Vs Moto Tab G62: Moto Tab G62 की लॉन्चिंग भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ हुई है। Moto Tab G62 का मुकाबला भारतीय बाजार में Oppo Pad Air से होने वाला है जिसकी लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही 16,999 रुपये की कीमत पर हुई है। 

मोटोरोला ने अपने नए टैब Moto Tab G62 को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। Moto Tab G62 की लॉन्चिंग भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ हुई है। Moto Tab G62 का मुकाबला भारतीय बाजार में Oppo Pad Air से होने वाला है जिसकी लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही 16,999 रुपये की कीमत पर हुई है। Oppo Pad Air और Moto Tab G62 दोनों टैबलेट में 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले है। आइए समझने की कोशिश करते हैं तो इन दोनों में क्या अंतर है…

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: कीमत

  • Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
  • Moto Tab G62 के वाई-फाई वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं LTE वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: स्पेसिफिकेशन

  • Oppo Pad Air में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Oppo Pad Air टैबलेट में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 पर आता है। Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर दिया गया है। Oppo Pad Air 4 जीबी की LPDDR4x रैम के साथ आता है, जिसको 7 जीबी तक (4 जीबी फिजिकल रैम + 3 जीबी वर्चुअली रैम) वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस टैबलेट की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।
  • Moto Tab G62 में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। इसके साथ 4G नेटवर्क का सपोर्ट भी है। मोटोरोला के इस टैब में मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट दिया गया है। Moto Tab G62 में 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2K+ (2,000×1,200 पिक्सल) है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। Moto Tab G62 LTE में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली है।
ALSO READ  Motorola Moto C Launched in India at ₹ 5,999, With 4G VoLTE and Android 7.0 Nougat

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: कैमरा

  • Oppo Pad Air टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। रियर कैमरे से 4K वीडियो को 30FPS पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo Pad Air में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  • Moto Tab G62 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा सेटअप है जो कि 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट और इफिसियंट वीडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: बैटरी

  • Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Oppo Pad Air में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए टैबलेट में  IP52 की रेटिंग भी मिलती है।
  • Moto Tab G62 में क्वॉड स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। Moto Tab G62 के साथ ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक है। टैब के साथ फेस अनलॉक भी है। Moto Tab G62 में 7700mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: दोनों में क्या है अंतर?

डिस्प्ले से शुरुआत करें तो ओप्पो के टैब में जहां 10.36 इंच की डिस्प्ले है, वहीं मोटोरोला के टैब में 10.61 इंच की डिस्प्ले है। दोनों टैब में 2K डिस्प्ले है। दोनों टैब में स्नैपड्रैगन का ही 680 प्रोसेसर मिलता है और दोनों टैब 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। कैमरे के मामले में मोटोरोला का टैब आगे निकलता है, क्योंकि इसके फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 8 मेगापिक्सल के हैं, जबकि ओप्पो के टैब में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। Moto Tab G62 में Oppo Pad Air के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलती है। तो कुल मिलाकर देखें तो दोनों टैब में बैटरी और कैमरा को लेकर बदलाव देखने को मिलेंगे। कीमत में भी थोड़ा-सा अंतर है।

ALSO READ  Realme GT Neo 3 Vs OnePlus 10R 5G: अगर खरीदने की सोच रहे हैं इनमें से कोई फोन, तो जानें कौन है पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

[content-egg module=Flipkart template=item]

Source
https://www.amarujala.com/photo-gallery/technology/gadgets/oppo-pad-air-vs-moto-tab-g62-which-one-is-the-best-tablet-under-rs-20000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now