Samsung Galaxy Z Fold 4: सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 4 के साथ गैलेक्सी फ्लिप 4, गैलेक्सी वॉच 5, गैलेक्सी वॉच 5प्रो और गैलेक्सी बड्स को हाल ही में लॉन्च किया है, लेकिन भारतीय ग्राहकों को फोन के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। खबर है कि Samsung Galaxy Z Fold 4 की बिक्री भारत में सितंबर से शुरू होगी। सितंबर में ही एपल का आईफोन 14 लॉन्च होने वाला है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 की ग्लोबल शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी करीब 1,42,700 रुपये है जो कि पहले वाले वेरियंट के जितना ही है। भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि Galaxy Z Flip 3 की लॉन्चिंग 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई थी।
सैमसंग ने बुधवार को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में Galaxy Z Flip 4 को 999 डॉलर यानी करीब 79,000 रुपये की कीमत पर पेश किया है। Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 229.99 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये और Galaxy Watch 5 व Galaxy Watch 5 Pro की कीमतें क्रमशः 279 डॉलर यानी करीब 22,100 रुपये और 449 डॉलर यानी करीब 35,600 रुपये है।
Counterpoint रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2022 में 1 लाख और इससे अधिक के स्मार्टफोन बाजार पर सैमसंग का कब्जा 81 फीसदी है। 74 फीसदी प्रीमियम फोन सेगमेंट में Samsung Galaxy S22 Ultra का ही कब्जा है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सैमसंग ने Galaxy S22 सीरीज को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
सैमसंग ने Galaxy Buds 2 Pro को 24 बिट ऑडियो और 360 डिग्री सराउंड साउंड के साथ पेश किया है। Samsung ने Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro को टेंपरेचर सेंसर के साथ पेश किया है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नई वॉच के साथ मिलने वाले ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ECG, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के रिजल्ट पहले के मुकाबले सटीक होंगे।
[content-egg module=AmazonNoApi template=item]
Source: https://www.amarujala.com/technology/gadgets/samsung-galaxy-fold-4-sale-starts-in-september-in-india-says-report